रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर । एनटीपीसी टांडा में स्वच्छोत्सव पहल के तहत आज दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को एक भव्य प्रभात फेरी
का आयोजन किया गया। सुबह 6:45 बजे सरयू गेस्ट हाउस से शुरू हुई यह यात्रा पूरे जोश और उत्साह के साथ सरयू घाट पर संपन्न हुई।
नेतृत्व और भागीदारी
इस अवसर पर जयदेव परिदा, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टांडा के साथ-साथ अजय सिंह यादव (महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण) राम नारायण त्रिपाठी
(महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन) एस.सी. सिंह (महाप्रबंधक सतर्कता) सहित वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभात फेरी के दौरान सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता से जुड़े नारे लगाकर लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया।
सामूहिक सफाई और उदाहरण प्रस्तुत
प्रभात फेरी के उपरांत प्रतिभागियों ने सरयू घाट पर सामूहिक सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता को केवल संदेश नहीं, बल्कि व्यवहार में अपनाने का प्रेरक उदाहरण पेश किया।
प्रेरणादायी संदेश
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने कहा “स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवनशैली और हमारी संस्कृति का हिस्सा होना चाहिए। जब तक हम स्वयं,
अपने परिवार और अपने कार्यस्थल की स्वच्छता की जिम्मेदारी नहीं निभाएँगे, तब तक स्वच्छ भारत अभियान अधूरा रहेगा। स्वच्छ परिसर, स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ विचार ही हमें एक स्वस्थ और प्रगतिशील समाज की ओर ले जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा “यह हम सबका नैतिक कर्तव्य है कि हम न केवल अपने आस-पास साफ-सफाई रखें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सामूहिक प्रयासों से ही हम एक स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर वातावरण का निर्माण कर सकते हैं।”
यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता के महत्व को दोहराता है, बल्कि यह भी प्रेरित करता है कि हर नागरिक इसे निरंतर अभियान बनाकर समाज में स्वच्छता की अलख जगाए।



