रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद टांडा अध्यक्ष शबाना नाज एवं उपजिलाधिकारी (न्यायिक) प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नीरज गौतम के निर्देश पर
नगर क्षेत्र में निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को नगर के वार्ड नंबर 24, के मोहल्ला छज्जापुर उत्तरी, टांडा में विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया।अभियान के तहत वार्ड की मुख्य सड़कों, गलियों एवं नालियों की गहन सफाई कराई गई। साथ ही कीटनाशक एवं एंटी-लार्वा दवाओं का छिड़काव कर मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए गए।वार्ड में स्थित खाली पड़ी भूमियों की भी सफाई कर कूड़ा-कचरा हटवाया गया, जिससे गंदगी और संक्रमण की संभावनाओं को समाप्त किया जा सके।
सफाई अभियान के दौरान नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। नगर पालिका द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्र के अन्य वार्डों में भी प्रतिदिन सफाई अभियान एवं फॉगिंग का कार्य लगातार जारी है।
इस विशेष अभियान का संचालन कर अधीक्षक/नोडल अधिकारी (सफाई व्यवस्था) के नेतृत्व में किया गया। साथ ही तेज़ी से बढ़ रही ठंड को देखते नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी ने नगर पालिका के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव कि व्यवस्था के साथ साथ रेन बसेरों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही कि जाएगी।
सफाई अभियान में मुख्य रूप से मौजूद रहे नगर पालिका जलकल विभाग के अभियंता आशीष कुमार चौहान, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सुहेल, महेंद्र कुमार, शकील अहमद (सफाई नायक) सहित समस्त सफाई कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया कि स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर टांडा के निर्माण के लिए यह अभियान आगे भी पूरी गंभीरता के साथ जारी रहेगा।