रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद की सभी तहसीलों में नव वर्ष 2025 के प्रथम सप्ताह में समाधान दिवस आयोजित किया गया। टाण्डा तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में
अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता ने अध्यक्षता की। इस दौरान 23 प्रार्थना पत्रों में से 2 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जहां पर मुख्य रूप से मौजूद रहे उपजिलाधिकारी डॉक्टर शशिशेखर, क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह,
टाण्डा तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, नगर पालिका अधिशाषी अभियंता डॉक्टर अषीश कुमार सिंह, अवर अभियंता आनंद कुमार मौर्या, सप्लाई इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार,आदि
समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे मौके पर पहुंचे फरियादियों ने बारी बारी से अपने अपने प्रार्थना पत्रों को अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता को दिया सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 23 प्रार्थना पत्र आये
जिसमें मौके पर ही दो का निस्तारण कर दिया गया बाकी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारित करने के लिये अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता ने सौंपते हुये कहा
जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियो ने प्रार्थना पत्र दिया उसका तत्काल समय पर निस्तारण कर रिपोर्ट सौंपी जाना चाहिए।