रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर ! के बसखारी में पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव की पत्नी श्रद्धा यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर
असहाय और गरीब महिलाओं को रोजगार सृजन हेतु निशुल्क सिलाई मशीन वितरित करने के लिए रविवार को बसखारी स्थित कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हुई।
20 महिलाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
इस दौरान करीब 20 महिलाओं ने पहुंचकर अपना नामांकन कराया। इससे पहले हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भी 25 महिलाएं नामांकन करा चुकी हैं। दोनों निर्धारित तिथियों को मिलाकर अब तक कुल 45 महिलाओं ने अपना नामांकन कराया है।
आगामी 15 जून को भी रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित*
रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तिथि थी, लेकिन लोगों की सुविधा के लिए ट्रस्ट के द्वारा आगामी 15 जून को भी एक और तिथि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए
निर्धारित की गई है। इसके बाद पात्र लोगों का चयन कर 28 जून को पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ शरद यादव की पत्नी दिवंगत श्रद्धा यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर कुल 51 पात्र महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया जाएगा।
ट्रस्ट के सामाजिक कार्य
बताते चलें कि पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर क्षेत्र की गरीब कन्याओं की शादी शाही अंदाज में कराने, शिक्षा से महरूम जिले पर रह रहे 26 बच्चों का पढ़ाई का कार्य, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता के लिए
स्वास्थ्य शिविर, कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी में तमाम सामाजिक समाज कार्य किए गए हैं। ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्रद्धा यादव की भी विशेष भूमिका रहती थी।
श्रद्धा यादव की सोच को आगे बढ़ाने के लिए ट्रस्ट की पहल – विगत 28 जून को उनका देहावसान हो जाने के कारण उनकी सोच को आगे बढ़ाने के लिए ट्रस्ट ने महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को रोजगार सृजन हेतु
आगामी 28 जून को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर गरीब महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन वितरण करने की घोषणा की है। इसी संदर्भ में ट्रस्ट के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें अब तक कुल 45 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।