अम्बेडकरनगर ! के हंसवर थाना क्षेत्र के ग्राम कटोखर निवासी जियाउल्लाह ने तीसरी बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में हंसवर थाने की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
जियाउल्लाह का आरोप है कि हंसवर पुलिस ने लुकमान व जावेद के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की है और घटना पूरी तरह से फर्जी है।
क्या है पूरा मामला?
जियाउल्लाह ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि उन्होंने 24 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना के बारे में शिकायत की थी।
इसके बाद हंसवर थाने के एसआई ने प्रार्थी के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज कर दिया। जियाउल्लाह का आरोप है कि थाने के दो एसआई और विपक्षी के बीच अच्छे संबंध हैं, जिसके कारण जांच प्रभावित हो रही है।
जियाउल्लाह की मांगें – जियाउल्लाह ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि¹: उक्त घटना प्रकरण की जांच किसी अन्य थाने के विवेचक द्वारा कराई जाए। और प्रार्थी के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।
और सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की जाए, जिससे घटना की सच्चाई उजागर हो सके। वही हंसवर पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठने से स्थानीय लोगों में चर्चा है!
कि पुलिस को निष्पक्ष होकर जांच करनी चाहिए, न कि एकपक्षीय कार्यवाही करनी चाहिए। बहरहाल तीसरी बार एसपी दरबार में शिकायत पहुंची है अब देखना यह होगा
कि पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। हालांकि की शिकायतकर्ता का कहना है उनकी पूरी बातों को पुलिस अधीक्षक ने उन्हें काफी समय देते हुए गम्भीरता से सुना है उन्हें विश्वास है की इस बार एसपी दरबार से न्याय जरूर मिलेगा।
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot.