त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय शांति समिति की बैठक की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
अवैध पटाखे बेचने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और मिलावटी पदार्थों को छापेमारी कर नष्ट किया जाए।
इसके अलावा, उन्होंने छठ पूजा के स्थलों का निरीक्षण कर साफ-सफाई और घाटों पर अत्यधिक जल होने की
स्थिति को चिह्नित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।