जलकर गृहकर टैक्स की बढ़ोतरी को लेकर नगर वासियों में विरोध जारी है,सभी वार्डों में दर्ज कराई जा रही है आपत्तियां
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद की खास रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर : टाण्डा हाऊस टैक्स की नई नियमावली लागू होने से पहले ही नगरक्षेत्र में हाऊस टैक्स की बढ़ती नये मूल्य दरो को देखते हुये धीरे-धीरे चर्चा का बाजार इतना गर्म होता जा रहा है ।
सभासदों के साथ सामाजिक संगठन व विपक्ष पार्टियों के नेता कार्यकर्ता भी मैदान में उतर गये है । बताते चलूं समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता मुशीर आलम अंसारी की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं के साथ सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी व नगरक्षेत्र के अन्य गणमान्य समेत –
आम नागरिकों ने एक जुटता के साथ नगर के मुस्हां मैदान में एक जुट होकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा हाऊस टैक्स पर बढ़ते मूल्य दरो को लेकर सभासद के नेतृत्व में आपत्ति दर्ज कराई है हालांकि जलकर गृहकर पर मूल्य दर बढ़ाने से पहले नगर पालिका प्रशासन द्वारा आमजनमानस को आपत्ति दर्ज कराने का 15 दिनों तक का मौका दिया है।
उक्त प्रकरण को लेकर आज बुधवार टाण्डा नगरक्षेत्र के मूस्हां मैदान में सभी नगरवासियों बढ़ाये जाने वाले मूल्य दरो को लेकर अपनी अपनी आपत्ति सभासद के माध्यम से दर्ज करवाई है। साथ ही छज्जापुर उत्तरी में सभासद मास्टर मोहम्मद तारिक ने लगातार मंगलवार व बुधवार आपत्ति कैम्प लगाकर आमजनो से आपत्ति पत्र प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया लगभग लगभग 500 सौ० से अधिक आपत्ति पत्र प्राप्त हुये है साथ ही उन्होंने कहा हमारा 1000 हजार आपत्ति पत्र जमा कराने का लक्ष्य है। वही सरकरावल उत्तरी के सभासद जुल्फेकार लल्लू ने डोर टू डोर जाकर आपत्ति फार्म भरवाया है।
उन्होंने बताया लगभग तीन सौ आपत्ति पत्र प्राप्त हुआ है साथ ही तलवापार नई बस्ती के सभासद पति मोहम्मद शाहिद ने भी अपने वार्ड में आपत्ति पत्र प्राप्त किया है उन्होंने भी फोन पर वार्ता आर बताया है कि लगभग 200 सौ.से अधिक आपत्ति पत्र प्राप्त हुआ है।
बताते चलूं प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार टाण्डा नगरक्षेत्र में कुल 25 वार्डों है वर्तमान समय में सभी वार्डों के सभासदों द्वारा लगातार आमजनों से आपत्ति फार्म भरवा कर नाम पता मोबाईल नम्बर सहित हस्ताक्षर करवा कर आपत्ति पत्र प्राप्त किया जा रहा है ।
और लगातार यह सिलसिला जारी है दूसरी तरफ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना द्वारा भी हाऊस टैक्स पर विचार मंथन जारी है साथ ही उनकी लगातार जनता से अधिक से अधिक आपत्ति दर्ज कराये जानी कि अपील भी की जा रही है।
साथ ही उन्होंने कहा हमारा भरपूर प्रयास है और रहेगा की जलकर गृहकर पर नई नियमावली के अनुसार मूल्य दर ना लागू की जा सके। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुशीर आलम अंसारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, आमिर खान मीरानपुरा, गजाली, एडवोकेट मोहम्मद नदीम अंसारी, वार्ड सभासद सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही ।