रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में आगामी पर्व गंगा दशहरा और ईदुल-अज़हा के त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने महादेवा और हनुमानगढ़ी घाट का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरयू नदी घाटों पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई के पोख्ता इंतेज़ाम किए गए।
सुरक्षा व्यवस्था के इंतेज़ाम
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि सरयू नदी घाटों पर रस्से का इंतेजाम और गोताखोर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की इमरजेंसी से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है और पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं।
ईदुल-अज़हा के लिए विशेष तैयारियां
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बकरा ईद के त्योहार को 07 जून को मनाया जाना है, जिसके लिए जिले पर संयुक्त रूप से बैठक कर ली गई है।
और थानों पर भी पीस बैठकें कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी स्थिति में जो सड़क प्लेस है उस पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।
जो कुर्बानी के सार्वजनिक परम्परागत रूप से चिन्हित जनपद में कुल 77 स्थल हैं, उनके अलावा किसी अन्य जगह पर कुर्बानी के लिए परमिट नहीं किया जाएगा।
प्रशासन की तैयारियां पूरी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बकरा ईद के त्योहार को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैट्रोलिंग की जा रही है और 112 को भी लगाया गया है। साथ ही टांडा नगर क्षेत्र में डीएम व एसपी फूट पैट्रोलिंग और फ्लैग मार्च भी किया जाएगा।