अम्बेडकरनगर ! थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर में अवैध गुटखा फैक्ट्री के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है जहां अवैध गुटखा के सम्बन्ध में सीओ
सिटी नितीश कुमार तिवारी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।
सीओ सिटी नितीश कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहजादपुर में एक अवैध गुटखा फैक्ट्री चल रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और बड़ी मात्रा में अवैध गुटखा सामग्री बरामद की।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध गुटखा फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।