धनतेरस और दीपावली के अवसर पर शांति और सुरक्षा के लिए पीस कमेटी की बैठक”
अंबेडकरनगर ! जाहगीरगंज थाना परिसर में धनतेरस और दीपावली के अवसर पर शांति और सुरक्षा के लिए पीस कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह, क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिह, और थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
आगामी त्योहार धनतेरस व दीपावली सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह, ने क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिह, थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई ।
सर्व प्रथम बैठक में नगर पंचायत जहांगीरगंज की तरफ से क्षेत्र की साफ-सफाई बिजली पानी आदि व्यवस्था पर चर्चा कि गई साथ ही नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया गया । साथ ही नगर में पटाखा बेचने वाले स्थानों पर बैठक में चर्चा की गई।
बैठक में किसानों को पुवाल ना जलाये जाने आदि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कर उन्हें निर्देशित भी साथ ही पूवाल जलाते हुए पकड़े जाने पर 2500 रूपये जुर्माना लगाने के लिये निर्देश दिया। उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एसडीएम श्री सुभाष सिंह, क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह, थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव, वरिष्ठ समाजसेवियों, सभासदगण बालगोविंद त्रिपाठी, मोहम्मद हारून पूर्व प्रधान, रमेश गुप्ता आदि लोगों ने अपने अपने विचारों को रखा जहा पर मौजूद रहे।
ओंमकार नाथ सिंह प्रधान संपादक, एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन अयोध्या, समाजसेवी सभासद बालगोविंद त्रिपाठी, मोहम्मद हारून पूर्व प्रधान, रमेश कुमार गुप्ता, मिंकी दूबे सभासद, उमेश सोनी, प्रधान रणविजय यादव, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल सिंह उर्फ दिनेश सिंह, बिपिन सिंह नगर पंचायत आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।