एक बार फिर से सरयू नदी उफान पर, माझा कम्हरिया में घाघरा का दिखाई पड़ा विकराल रूप कई गांवों के घरों में घुसा पानी, ग्रामीणों में भय का माहौल।
आलापुर से – पंकज कुमार की रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर : जिले की तहसील आलापुर क्षेत्र मे बाढ़ प्रभावित गांव के माझा” कम्हरिया, सहित अराजी देवारा, सिद्धनाथ में लगातार नदी का जलस्तर बढ़ता दिखाई दे रहा है ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
और गांव के चारों तरफ तेजी से पानी बढना शुरू हो गया है। आपको बता दें कि माझा कम्हरिया के बद्री का पुरवा, व भागीरथी का पुरवा में कई घरों तक पानी पहुंच चुका है।
अराजी देवारा के प्रसाद कुर्मी का पुरवा में सड़क पर पानी बहने की वजह से लोगों को नाव के सहारे आना जाना पड़ रहा है पुल नहीं बनने की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जलस्तर मे लगातार वृद्धि की वजह से ज़हरीले जीव-जंतुओं का ख़तरा बढ़ गया है पशुओं के चारे का संकट भी बना हुआ है।
बंधे पर अभी तक मेडिकल कैंप नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कल रात से पानी बढ़ने की वजह से लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। गाव वालो ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में राहत के लिए क़दम उठाये