महिला के शव को थाने के सामने रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सड़क हादसे में हुई थी महिला की मौत –
अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मार्ग से प्रदर्शन हटाया भारी पुलिस बल तैनात रही –
रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : जनपद सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद जैसे ही पोस्टमार्टम से शव वापस मिला आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को थाने के सामने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन जहां पर पहुंची कई थानों की पुलिस व एडिशनल एसपी अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने मार्ग को खाली किया।
बतादे ग्रामीणों की मांग थी कि दुर्घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होनी चाहिए वही अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोदरा निवासी रेखा पत्नी राधेश्याम धान की सिंचाई करते समय सड़क के किनारे बैठी हुई थीं।
इसी बीच एक मोटर साइकिल सवार ने रेखा को टक्कर मार दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया था वहीं पोस्टमार्टम के बाद जब शव परिजनों के हवाले किया गया जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को जैतपुर थाने के सामने रखकर प्रदर्शन करने में जुट गये। हालांकि पुलिस को प्रदर्शन की भनक लगते ही पुलिस एलर्ट मोड आ गई।
हालांकि शव के साथ-साथ एडिशनल एसपी मौके पर पहुंच गये थे प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जलालपुर कोतवाली थानाध्यक्ष व मालीपुर थानाध्यक्ष सहित कटका पुलिस भारी संख्या पहुंचे वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा नेता दीपक शुक्ल ने मृतक के परिजनों को