

अंबेडकरनगर ! 14 मई 2025 – जिलाधिकारी के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया, जिसमें 39 ओवरलोड वाहनों को निरुद्ध किया गया और रूपया 18.00 लाख प्रशमन शुल्क की वसूली की गई।
अभियान के दौरान की गई कार्रवाई – 39 ओवरलोड वाहनों को निरुद्ध किया गया, जिनमें से 31 वाहन अकबरपुर तहसील में और 6 वाहन टाण्डा तहसील में निरुद्ध किए गए।
18.00 लाख प्रशमन शुल्क की वसूली की गई और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को मोटरयान अधिनियम-1988 की धारा -19 के तहत निलम्बन हेतु
सम्बन्धित लाइसेंस प्राधिकारी को प्रेषित किया गया। उक्त वाहनों की परमिट, मोटरयान अधिनियम की धारा – 86 की कार्यवाही हेतु सम्बन्धित सम्भाग को प्रेषित की गई।
आगे की कार्रवाई
परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 15 मई, 2025 से यात्री वाहनों (बस, टैक्सी एवं निजी हल्के वाहन) के प्रति अभियानात्मक कार्यवाही की जाएगी। ऐसे 15 वाहनों को ऑनलाइन ब्लैक लिस्ट किया गया है, जिनके चालक वाहन लॉक करके भाग गए थे।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?