पीएम पोषण योजना के अंतर्गत,बच्चों में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराकर शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता को विकसित करें,जिलाधिकारी का निर्देश
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में –
पी.एम. पोषण योजना अंतर्गत रसोइयों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के रसोइयों के साथ सीधा संवाद कर समस्याएं सुनी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मध्यान्ह भोजन योजना का उद्देश्य राजकीय, परिषदीय तथा राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त –
अर्ध प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना। पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराकर बच्चों में शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता को विकसित करना। विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाना। प्राथमिक कक्षाओं में विद्यालय में छात्रों के रूकने की प्रवृत्ति विकसित करना
तथा ड्रापआउट रेट कम करना। बच्चों में भाई-चारे की भावना विकसित करना तथा विभिन्न जातियों एवं धर्मों के मध्य के अंतर को दूर करने हेतु उन्हें एक साथ बिठा कर भोजन कराना ताकि उनमें अच्छी समझ पैदा हो।
उन्होंने कहा कि पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत विद्यालयों में मध्यावकाश में छात्र छात्राओं को निर्धारित मीनू के अनुसार स्वादिष्ट एवं रूचिकर भोजन प्रदान किया जा रहा है जिलाधिकारी के प्रयास से प्रत्येक बच्चे को सप्ताह में बुधवार को उपलब्ध कराए जा रहे दूध में शहद मिलाकर भी दिया जा रहा है।
इस दौरान मध्याह्न भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मध्यान भोजन पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। बैठक में रसोईयो द्वारा बताई गई समस्याओं को जिलाधिकारी द्वारा एक-एक करके गंभीरता के साथ सुना गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त रसोइयों का माह अगस्त 2024 तथा सितम्बर 2024 तक का संपूर्ण बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया गया है।
माह अक्टूबर के मानदेय का भुगतान भी शीघ्र ही रसोइयों के खाते में अंतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के लिए भोजन बनाने के साथ ही रसोइयों द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों का भी भोजन पकाया जाता है जिसके पारिश्रमिक (प्रति रसोइया को 50 पैसा प्रति बच्चा प्रतिदिन की दर से) इसी माह में उनके खाते में प्रेषित कर दिया जायेगा।