रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद – अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान
के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों से उनके द्वारा की गई तैयारियों को लेकर विभागवार समीक्षा की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अभियान के उद्देश्य
जिलाधिकारी ने संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण और इनका त्वरित उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी दायित्वों को पूर्ण मनोयोग से निभाएं।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ को निर्देश दिया कि एंटी लार्वा, साफ-सफाई और फॉगिंग कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने नगर पालिका परिषद अकबरपुर, टांडा और किछौछा में चिन्हित हाई रिस्क एरिया में साफ-सफाई अभियान पर विशेष ध्यान देने और अभियान चलाकर वहां पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में उथले हैंड पंप पर लाल निशान लगाने और लोगों को उससे पानी न पीने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पानी की अधिक से अधिक सैंपलिंग करने और वॉटर लॉगिंग वाले क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मच्छर रोधी/मच्छर भगाने वाले पौधों जैसे लेमनग्रास, गेंदा, तुलसी, पुदीना, लैवेंडर, नींबू आदि को रोपित करने हेतु लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को वर्षा और संचारी रोगों की संभावना के दृष्टिगत रखते हुए खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए।