✨आज़मगढ़ जिले के ग्राम बहाउद्दीनपुर में जश्नें ईद-ए-मिलादुन्नबी जलसा: नातों की गूंज और सीरत-ए-नबी से महफ़िल रौशन ✨
फूलपुर (आज़मगढ़) ! 20 सितम्बर 2025। अंजुमन गुलशने मदीना की जानिब से बहाउद्दीनपुर, फूलपुर (आजमगढ़) में एक अजीमो-शान जश्न-ए-ईद-ए- मिलादुन्नबी जलसे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुरऑए पा़क की तिलावत और नात शरीफ की गूंज से पूरा माहौल नूरानी हो उठा। यह जलसा पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा स०व० के 1500वें जन्म-दिन यानी उर्दू…
