
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की मानवीय पहल: एक ही परिवार को मिली दोहरी राहत, शिक्षा और रोजगार दोनों सुनिश्चित!
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अंबेडकरनगर ! 07 अगस्त 2025 |जनता दर्शन के दौरान अंबेडकर नगर के ग्राम दिलावलपुर, विकासखंड–भीटी की निवासी श्रीमती लालती अपनी पुत्री श्रद्धा के साथ जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला से मिलने पहुँचीं। उन्होंने बताया कि उनके पति श्री रामकरन, जो पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे, सेवाकाल के…