रक्तदान महादान है इससे किसी के भी जीवन को बचाया जा सकता” इन पांच युवाओं को दिल से सलाम
नगर पालिका टाण्डा अध्यक्षा ने दिखाई दरियादिली
पांच युवाओं को एक दो माह की मासूम बच्ची के जीवन बचाने के लिये जनपद से बाहर गैर जनपद में पांच यूनिट ब्लड डोनेट करने के लिये भेजा
अम्बेडकरनगर ! जिले के टाण्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला तलवापार निवासी सभासद मोहम्मद शाहिद की दो माह की बेटी की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे आनन-फानन में
लेकर डॉक्टर अकील अंसारी के पहुंचा गया हालांकि डॉक्टर अकील अंसारी ने हालत नाज़ुक देखते हुये तत्काल रिफर कर दिया।
रास्ते में बच्ची की तबीयत बिगड़ती देख इल्तेफातगंज डॉक्टर बेलाल के यहां ले जाया गया। जहा पर ऑक्सीजन वगैरा लगाकर फैज़ाबाद अयोध्या में स्थित फात्मा हॉस्पिटल में बच्ची को भर्ती किया गया जहां के डॉक्टर कमाल खान की निगरानी में बच्ची का इलाज किया जा रहा है।
बच्ची की हालात नाज़ुक थी जिसे वेंटिलेटर रखा गया बच्ची को पांच यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी जिसकी जानकारी नगर पालिका परिषद चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ को हुई उन्होंने तत्काल प्रभाव से
बच्ची मदद् में चार युवाओं को बल्ड डोनेट करने के लिये फैज़ाबाद भेजा जहां पहुंच कर चारो युवाओं ने एक एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। रक्तदानी – सैय्यद अलीशान रज़ा आब्दी, सैय्यद औन रिजर्वी, सैय्यद खुमैनी, मोहम्मद आसिफ,
मोहम्मद आरिफ, शामिल रहे जिन्होंने रक्तदान कर बच्ची का जीवन बचा कर बड़ा पुनीत कार्य किया है, कहते है रक्तदान महादान है इससे किसी के भी जीवन को बचाया जा सकता है। बच्ची के पिता सभासद मोहम्मद शाहिद ने न्यूज टेन प्लस डॉटकांम
कॉरस्पॉडेंट से फोन पर वार्ता कर बताया साथ उन्होंने कहा मै और मेरी पत्नी की तरफ से चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ का हम लोग दिल से शुक्रिया अदा करते उन्होंने समय रहते हुये टाण्डा से फैज़ाबाद तक पांच युवाओ को भेजकर
हमारी बच्ची के जीवन को बचाने मे योगदान दिया है हम उनका और ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को दिल से सलाम करते है। साथ ही उन्होंने टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा का भी शुक्रिया अदा किया है।
जिन्होंने फोन पर वार्ता कर हालात को जाना और डॉक्टर से वार्ता किया। जिसके उपरांत सभासद मोहम्मद शाहिद ने टाण्डा निवासी डॉक्टर सादिक अंसारी का भी शुक्रिया अदा डॉक्टर सादिक वर्तमान समय में अम्बेडकरनगर जनपद के जिला अस्पताल में कार्यरत है।
उन्होंने फैज़ाबाद पहुंचकर स्वयं सभासद से मुलाकात किया और जहा सभासद की बच्ची का इलाज चल रहा है वहा के डॉक्टर कमाल खान से बातचीत करके बच्ची के हालात पर जानकारी लिया। सभासद ने मोहम्मद शाहिद ने कहा
ऐसे युवाओं के जज्बे को सलाम करता हूं जिन्होंने ठंड में टाण्डा फैजाबद आकर हमारी बच्ची को ब्लड डोनेट कर उसकी जान बचाई रक्तदानी, सैय्यद अलीशान आब्दी, सैय्यद औन रिजर्वी, सैय्यद खुमैनी, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आसिफ वारसी।