Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

अपराधियों की गिरफ्तारी”पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! टाण्डा कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 2 आरोपियों विपिन गुप्ता और अभिषेक राजभर को गिरफ्तार किया । ये आरोपी थाना कोतवाली टाण्डा के मुकदमा अपराध संख्या 348/24 में शामिल थे

दिनांक-22.10.24 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी टाण्डा ।

शुभम कुमार सिंह के पर्वेक्षण, प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेदप्रकाश यादव,उपनिरीक्षक राकेश खरवार, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, मय टीम के थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 348/24 धारा 3  5 /118/2 /352/351( 3 ) बीएनएस मे प्रकाश में आये।

अभियुक्तगण विपिन गुप्ता उर्फ़ अवनीश पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी ग्राम चिंतौरा थाना कोतवाली टांडा जनपद आंबेडकरनगर, अभिषेक राजभर उर्फ गोलू राजभर पुत्र राजेश्वर राजभर निवासी- बलया जगदीशपुर थाना कोतवाली टांडा जनपद आंबेडकरनगर को थाना क्षेत्र के रामपुर कला

हाईवे के किनारे से दिंनाक 22/10/24 को समय-20.10 बजे गिरफ्तार किया गया जिसमे आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया है उपरोक्त अभियोग में अब तक कुल 07 अभियुक्तगण की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।

वादिनी मेवाती देवी पत्नी स्वर्गीय मिठाई लाल निवासी ग्राम हसनपुर सुन्थर, पोस्ट देवीपुर, थाना कोतवाली टाण्डा, अम्बेडकरनगर ने तहरीरी सूचना दिया कि वह अपने गांव में दिनांक 21/10/24 समय लगभग शाम 07:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी बेटी पूजा के साथ समिति के बाहरी कलाकारों के लिए

संजय पुत्र श्यामलाल के साथ भोजन बना रही थी और कड़ाही में तेल डालकर पूड़ी निकाल रही थी उसी समय शोलू उर्फ अविनाश वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा निवासी ग्राम हसनपुर सुन्थर (चकसंसारीपुर) थाना कोतवाली टाण्डा,सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र वेद प्रकाश यादव निवासी ग्राम बहोरापुर थाना कोतवाली टाण्डा,

राज यादव पुत्र अज्ञात निवासी पकड़ी भोजपुर थाना कोतवाली टाण्डा, प्रदीप पुत्र मिठाईलाल निवासी चिन्तौरा थाना कोतवाली टाण्डा, गुड्डू पता अज्ञात, नवनीत यादव पुत्र कुलदीप निवासी बहोरापुर थाना टाण्डा

अपने 3 – 4 अन्य अज्ञात साथियों के साथ आकर गांव के प्रदीप राजभर उर्फ दीपू पुत्र रामकेवल को ढूढ़ते हुए गाली देते हुए खोजने लगे न मिलने पर मुझसे पूछा कि दीपू कहां है तो मैने बताया कि मैं नही जानती तभी सभी लोग नाराज होकर मुझे और मेरी पुत्री को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे

मेरे व मेरी पुत्री के द्वारा विरोध करने पर सभी लोग आक्रोशित होकर कहने लगे कि अभी इसी कड़ाई में तुम दोनो को डाल देंगे। इतना कहते हुए कड़ाई में खौलते हुए तेल को उटाकर मेरी पुत्री पूजा के ऊपर फेंक दिये।

जिससे मेरी पुत्री के दाहिने कन्धे से लेकर पैर तक आधा शरीर बुरी तरीके से जल गया है। मेरे द्वारा हल्ला गोहार करने पर शोलू उर्फ अविनाश वर्मा व उसके साथी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये मेरी पुत्री पूजा को इलाज के लिए मेडिकल कालेज सद्दरपुर भेजा गया है।

वादिनी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 348/24 धारा 3/5 /118(2)/352/351( 3 ) बीएनएस थाना को० टाण्डा पर पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेदप्रकाश यादव द्वारा संपादित की जा रही है।

वर्तमान समय मे मजरुबा श्रीमती पूजा जिला चिकित्सालय अ०नगर के बर्न वार्ड मे बेड नंबर 08 पर वास्ते इलाज भर्ती हैं। पूछताछ-अभियुक्तगण उपरोक्त से मु0अ0सं0 348/24 धारा 3 (5 ) /118(2)/352/351(3) बीएनएस के संबंध मे पूछताछ की जी रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त- विपिन गुप्ता उर्फ़ अवनीश पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी ग्राम चिंतौरा थाना कोतवाली टांडा,अभिषेक राजभर उर्फ गोलू राजभर पुत्र राजेश्वर राजभर निवासी- बलया जगदीशपुर थाना कोतवाली टांडा, गिरफ्तारी का दिनांक  22. 10. 2024 आपराधिक इतिहास विपिन गुप्ता उर्फ़ अवनीश पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी ग्राम

चिंतौरा थाना कोतवाली टांडा मुकदमा अपराध संख्या – 348/24 धारा 3( 5 )/118/ 2 /352/351(3) बीएनएस थाना टाण्डा मुकदमा अपराध संख्या -72/21 धारा 147/148/308/323/325/504/506 IPC थाना टाण्डा

मुकदमा अपराध संख्या – 31/24 धारा-489 – B 489 – सीआईसीपीसी( जाली नोट ) थाना लालपुर पांडेयपुर जनपद वाराणासी मुकदमा अपराध संख्या -300/24 धारा-3 ( 1 ) 30 प्र0 गैंग एक्ट थाना लालपुर पांडेयपुर जनपद वाराणासी अभिषेक राजभर उर्फ गोलू राजभर पुत्र राजेश्वर राजभर

निवासी- बलया जगदीशपुर थाना कोतवाली टांडा जनपद आंबेडकरनगर मुकदमा अपराध संख्या – 348/24 धारा 3/ 5/118(2)/352/351(3) बीएनएस थाना टाण्डा गिरफ्तारकर्ता पलिस टीम- वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेदप्रकाश यादव, निरीक्षक सोया यादव, कांस्टेबल अजीत प्रजापति, कांस्टेबल अभय गुप्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!