रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर के थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्दशन में एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत
मुकदमा अपराध संख्या -190/2025 धारा –70(1)/352/351(3) बी0एन0एस0 3(2)v/3(2)5A व 3(1) द ध एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम अरविन्द पाल उर्फ भोलू पाल और संतोष पाल हैं। दोनों लालापुर सोनहरा थाना को0 अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर के निवासी हैं।
पुलिस ने इन्हें मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 22.03.2025 को शिवबाबा से समय करीब 09.45 बजे गिरफ्तार किया और थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में श्रीनिवास पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अकबरपुर, उपनिरीक्षक इसहाक खां, हेड कांस्टेबल आशुतोष तिवारी और हेड कांस्टेबल संग्राम सिह शामिल रहे।