अम्बेडकरनगर ! पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहिरौली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 27 अगस्त 2025 को थाना अहिरौली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत
गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल (UP43-AA-2120) पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। रोककर गहन पूछताछ करने पर उनका नाम पता इस प्रकार सामने आया –
तसलीम उर्फ आरिफ पुत्र सलीम, निवासी ग्राम उजैनी जमाल, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा (उम्र-23 वर्ष) सलमान पुत्र सलीम खान, निवासी ग्राम उजैनी जमाल, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा (उम्र-21 वर्ष) अनवर अली पुत्र कलीमुद्दीन, निवासी ग्राम जमदरा, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा उम्र-23 वर्ष
वाहन की जांच के दौरान पाया गया कि चेसिस नम्बर खुरचा हुआ था। ई-चालान ऐप से जांच करने पर मोटरसाइकिल अंकित कुमार कश्यप निवासी जनपद गोण्डा के नाम पंजीकृत पाई गई। जब वाहन स्वामी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल वर्तमान में उनके पास ही है।
अभियुक्तगण से कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने करीब एक वर्ष पूर्व जनपद सीतापुर रोडवेज बस अड्डे के पास से चोरी की थी।
मौके पर समय करीब 07:30 बजे चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए अभियुक्तगण को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अहिरौली पर मुकदमा अपराध संख्या 245/25 धारा 317(2), 318(4) BNS 2023 पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास!
तसलीम उर्फ आरिफ, मुकदमा अपराध संख्या 247/24 धारा 303(2), 317(2) BNS 2023 थाना धानेपुर, जनपद गोण्डा, मुकदमा अपराध संख्या 343/20 धारा 379, 511 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा,
मुकदमा अपराध संख्या 493/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा, मुकदमा अपराध संख्या 245/25 धारा 317(2)/318(4) BNS 2023 थाना अहिरौली, जनपद अम्बेडकरनगर
सलमान
मुकदमा अपराध संख्या 247/24 धारा 303(2), 317(2) BNS 2023 थाना धानेपुर, जनपद गोण्डा, मुकदमा अपराध संख्या 245/25 धारा 317(2)/318(4) BNS 2023 थाना अहिरौली, जनपद अम्बेडकरनगर
अनवर अली
मुकदमा अपराध संख्या 525/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा, मुकदमा अपराध संख्या 493/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा, मुकदमा अपराध संख्या 245/25 धारा 317(2)/318(4) BNS 2023 थाना अहिरौली, जनपद अम्बेडकरनगर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी उपनिरीक्षक शुभम मिश्रा, हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी, कांस्टेबल रविन्द्र चौहान, कांस्टेबल अभयानन्द यादव, कांस्टेबल तन्मय तिवारी,कांस्टेबल अर्जुन राजभर, थाना अहिरौली, जनपद अम्बेडकरनगर।




8xodjn