चलती बाइक पर सवार महिला को अपाची बाइक सवार लुटेरों ने बनाया निशाना”महिला का पर्स और गले की चैन लेकर हुये चंपत
कोतवाली टांडा क्षेत्र में दो बाइक सवार लुटेरों ने चलती बाइक सवार महिला के साथ लूट की घटना को दिया अंजाम
अम्बेडकरनगर ! जिले की टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात घटने की जानकारी प्राप्त हुई है। जहां अपाची पर सवार लुटेरों ने चलती बाइक पर सवार महिला के साथ लूट की घटना को दिया अंजाम दिया।
इस घटना के बारे में बताया गया है कि किछौछा बसखारी निवासी हयात मोहम्मद शुक्रवार को दिन में समय लगभग दो बजे के आसपास बाइक से अपनी पत्नी के साथ टांडा से दवा लेकर बसखारी वापस जा रहे थे।
टांडा कोतवाली क्षेत्र के एन एच नेशनल हाईवे 232 पर लगभग चार-से पांच किलोमीटर की दूरी पर ही पहुंचें थे जहां पर अपाची मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उनकी पत्नी का पर्स और गले की चैन छीनकर चंपत हो गये।
इस दौरान हयात मोहम्मद की गाड़ी का संतुलित बिगड़ गया और वो गिर गये जिससे उनकी पत्नी को गंभीर चोटे आई है।
जिनको तत्काल सदरपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सको स्थिति को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।
घटना का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एडिशन एसपी विशाल पाण्डेय ने बताया तीन टीम में गठित कर दी गई है और अपराधियों की तलाश जारी है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
बहरहाल उक्त घटना से पीड़ित परिवार की महिला को गंभीर चोटें आई जिससे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना से परिवार सदमे है।