कटहरी विधानसभा 277 के उप चुनाव में 6 प्रत्याशियों ने कुल 11 सेट नामांकन पत्र क्रय किया गया
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर । विधानसभा उप निर्वाचन 18 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत 277 – कटेहरी विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया शुरू जिसके अंतर्गत अनिरुद्ध द्वारा समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती शोभावती के लिए चार सेट नामांकन पत्र, मोहम्मद अजमल द्वारा
बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अमित वर्मा के लिए दो सेट नामांकन पत्र,भीमसेन द्वारा मूल निवासी समाज पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न राजभर के लिए एक सेट नामांकन पत्र, प्रत्याशी,ओमवीर वर्मा द्वारा बहुजन मुक्ति पार्टी दो सेट में
नामांकन पत्र,प्रत्याशी श्री महेंद्र कुमार द्वारा इंडियन डेमोक्रेटिक एक सेट नामांकन पत्र तथा प्रत्याशी श्रीमती कृष्णावती निर्दल प्रत्याशी द्वारा एक सेट नामांकन पत्र खरीदा गया। इस प्रकार कुल 6 प्रत्याशियों द्वारा 11 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया।