रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! अल-इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में जनपद के जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अकबरपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे किसी भी इंसान के जीवन को बचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि रक्त का एक एक कतरे का बहुत महत्व है और इसे सम्भल कर रखना चाहिए और जरूरत पड़ने पर रक्तदान आवश्य करना चाहिए। सीओ सिटी ने अल-इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष
ख्वाजा शफात हुसैन एडवोकेट और उनकी टीम की सराहना की और कहा कि संस्था द्वारा हर वर्ष इस महादान को करके लोगों के जीवन में रक्तदान की आवश्यकता को आसान बनाने में मदद करती है।
ख्वाजा शफात हुसैन एडवोकेट लगातार लगभग 20 वर्ष से अधिक समय से रक्तदान शिविर आयोजित करते चले आ रहे हैं। इस अवसर पर कई लोगों ने रक्तदान किया और संस्था के प्रयासों की सराहना की।
बतादे रक्तदानियों में शामिल रहे, नजमुल हसन, रेहान ज़ैदी, मौलाना अली अब्बास सेराजी, अबरार हुसैन, गुलाम अली लाडले, डॉक्टर आमिर अब्बास लकी, मोहम्मद अब्बास रिजवी,
मौलाना कमर आबिदी, मौलाना जफर अली रिजवी और मौलाना रेहान अब्बास सहित शमशेर अली, हसानुल हसन किरमानी, शरीफुल हसन किरमानी, आनन्द प्रकाश, कलीम हैदर नुसरत फातिमा, मिदहत फातिमा, इनायत अब्बास, अमानत अब्बास आदि शामिल रहे।