_बसखारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की स्कूटी और नाजायज चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार_
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद की रिपोर्ट
अंबेडकरनगर में अपराध पर नकेल, बसखारी पुलिस की सफलता।
अंबेडकरनगर ! में बसखारी पुलिस ने चोरी की स्कूटी और नाजायज चाकू के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बसखारी पुलिस टीम ने 27 अक्टूबर 2024 को एक बड़ी कार्रवाई की।
बसखारी थाना पुलिस ने अहमद अली और बादशाह
– उम्र: 30 वर्ष और 25 वर्ष – निवास: लहरपुर, सीतापुर और सतनापुर हरैया, अम्बेडकरनगर को – समय और स्थान: 02.05 AM, आजमगढ़ से बस्ती जाने वाले हाईवे के मोतिगरपुर हाईवे कट के पास से गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से चोरी की एक एक्टिवा स्कूटी 02 नाजायज़ चाकू बरामद किया है। जिसका मामला स्थानीय थाना बसखारी में मुकदमा अपराध संख्या 352/24 – धाराएं:
319 (2)/318(4)/338/317(2) B.N.S और 4/25 आर्म्स एक्ट- आगे की कार्यवाही: आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।