अम्बेडकरनगर। जनपद से हज यात्रा 2026 पर जाने वाले सभी यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना जारी की गई है। हज पर जाने वाले यात्रियों का मेडिकल फिटनेस स्क्रीनिंग जिला चिकित्सालय अकबरपुर में प्रारंभ हो चुका है।
हज ट्रेनर डॉ. मोहम्मद यूनुस ने जानकारी दी कि सभी यात्रियों के लिए यह जांच अनिवार्य है। उन्होंने अपील की है कि हज यात्री 30 अगस्त, 2025 से पूर्व जिला अस्पताल अकबरपुर पहुंचकर अपना मेडिकल फिटनेस अवश्य प्रमाणित करवा लें, ताकि आगे की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
इस अवसर पर यात्रियों को हज यात्रा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए जाएंगे। यह निर्देश जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी अम्बेडकरनगर द्वारा जारी किया है।



