Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

उर्स-ए-मुक़द्दस हारून रशीद दरहगा पर पहुंची नेहा खान व राज्य मंत्री दानिश आज़ाद का बड़ा बयान!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

बुनकर समाज के विकास में रोड़ा डालने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई”

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टांडा में भादव माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रसिद्ध व ऐतिहासिक उर्स-ए-मुक़द्दस हारून रशीद दरगाह परपहुंचे भाजपा पार्टी के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, और प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा नेहा खान ने। दरगाह पर  चादर चढ़ाई और दुआं मांगी।

दानिश आज़ाद का संबोधन
प्रेस वार्ता में राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा: “हमारी मोदी और योगी सरकार ईमानदारी से मुस्लिम समाज के विकास के लिए कार्य कर रही है। हज यात्रियों की सुविधाओं में किसी प्रकार की बाधा न हो इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।”
मदरसों पर उत्पीड़न की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है, इसकी जांच शीघ्र कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। बुनकरों के मुद्दे पर उन्होंने कहा: “बिजली बिल का फ्लैट रेट कम करने की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी।” “बुनकर समाज देश की आर्थिक धारा में अहम योगदान देता है, उनके हितों की रक्षा सरकार की प्रतिबद्धता है। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी बुनकर समाज के विकास में रोड़ा बनेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

चेयरमैन शबाना नाज़ का योगदान
नगर पालिका परिषद टांडा की चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने भी दरगाह पर चादर चढ़ाई और दुआ मांगी। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक जरूरतों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
दीपक केडिया की आस्था
टांडा नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक केड़िया ने भी दरगाह पर चादर चढ़ाई। उन्होंने कहा: “हम बचपन से यहां आते हैं। हारून रशीद बाबा के आस्ताने पर हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों के लोग पहुंचते हैं और सच्चे मन से मांगी गई दुआ अवश्य कबूल होती है।”
मुतवल्ली और मेला प्रबंधन की तरफ से स्वागत
दरगाह हारून रशीद के मुतवल्ली शेर अली शाह और मेला प्रबंधक मोहम्मद अकबाल शाह सहित कमेटी के सभी सदस्यों ने राज्य मंत्री, और प्रदेश मंत्री एवं चेयरमैन शबाना नाज़ का फूल-माला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर नफीस अहमद सिद्दीकी, सरवाकार मेराज अहमद, खजांची शेर बगदाद, उप खजांची अब्बास अली, सिक्रेट्री अकबाल मोटे, सदस्य सिराज अहमद, सदस्य जाहिद शाह सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!