अम्बेडकरनगर ! बीती रात्रि राजा मोहम्मद रज़ा कोठी से शानो-शौकत के साथ बरामद हुआ! आठवीं मोहर्रम का जुलूस मुतवल्ली सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी भाई के नेतृत्व में बरामद हुआ!जुलूस में अंजुमन नूरे इस्लाम करीमपुर जलालपुर, अंजुमन हुसैनिया ऊंचे गांव फैज़ाबाद, अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा टांडा, अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज टांडा, ने जुलूस में नौहा मातम किया।
जुलूस राजा मोहम्मद रज़ा कोट से बरामद हुआ और जुलूस में सभी अंजुमने आगे पीछे नौहा मातम करते हुए अपने परम्परागत मार्गो से भ्रमण करते हुए वापस राजा मोहम्मद रज़ा कोट मे देर रात्रि में जुलूस समाप्त हुआ।
जहां हम आपको बता दें मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से टांडा नगर क्षेत्र में जायजा लेने पहुंचे एडिशनल एसपी हरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी टाण्डा अरविंद त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह,
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के साथ पहुंचें जहां उन्होंने ने राजा कोट से निकलने वाले आठवीं मोहर्रम के जुलूस के सम्बन्ध में मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी भाई से वार्ता किया।
और जुलूस के सम्बन्ध जानकारी लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे इंस्पेक्टर और सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नगरक्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना हो गए जहां आठवीं मोहर्रम के जुलूस में टांडा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी,
सब इंस्पेक्टर दिनेश राय के नेतृत्व में महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे और जुलूस के साथ साथ सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी रहें। आठवीं मोहर्रम के जुलूस का नेतृत्व मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी भाई,
सैय्यद इशान रजा आब्दी, सैय्यद अलीशा रज़ा आब्दी, सैय्यद रेहान रज़ा आब्दी, जुलूस में मुख्य रूप से मौजूद रहे राजा सैय्यद जाफर रज़ा परवेज़ भाई, सैय्यद शमीम अहमद शम्मू भाई लखनवी, सैय्यद कमर कम्मू भाई लखनवी,
सैय्यद रिज़वान हुसैन, सैय्यद आरिफ हसन, सैय्यद शाहिद रजा़ एडवोकेट, अली अहमद असग़र लखनवी, सैय्यद शीबू रज़ा, सैय्यद आसिफ हसन, सैय्यद शफी हसन , सैय्यद आबिद हसन,
सैय्यद नजमुल हसन, सैय्यद कामरान रिज़वी, समर भाई, सैय्यद मोअज्जम अब्बास, सैय्यद हैदर अब्बास सोजेब, इसरार हुसैन, सहित अंजुमन हुसैनिया और अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज टांडा के सदस्यगण मौजूद रहे।