Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने किया बड़ी घोषणा” 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास” जनपद में होगा सर्वांगीण विकास!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर में ₹1,184 करोड़ की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग पर विचार करते हुए अकबरपुर बस स्टैंड का नामकरण ‘शिवबाबा धाम बस स्टैंड’ करने की घोषणा की। साथ ही टांडा बस स्टैंड का नामकरण ‘स्वर्गीय जयराम वर्मा बस स्टैंड’ करने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के तहत पूरे उत्तर प्रदेश के 11,690 किसान परिवारों को ₹561.86 करोड़ की सहायता राशि वितरित करने की बात कही। इसमें अम्बेडकरनगर के 431 परिवार शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रवण धाम को रामायण काल से पूर्व के धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम लोग श्रवण धाम कोई एक अच्छे विरासत के विकास के साथ जोड़ने का काम करेंगे, श्रवण धाम मातृ-पितृ भक्ति का प्रतीक है।
शिव बाबा धाम में विधिवत दर्शन-पूजन
मुख्यमंत्री ने शिव बाबा धाम में विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 20 से 25 हजार की आबादी वाले बाजारों को नगर पंचायत बनाया जा सकता है, बशर्ते वो मानक को पूरा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!