

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद – अम्बेडकरनगर ! में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने ईद-उल अज़हा के अवसर पर तहसील अकबरपुर और टांडा क्षेत्र अंतर्गत स्थित ईदगाह और अन्य प्रमुख स्थलों का
भ्रमण कर शांति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और लोगों से मिलकर पर्व की शुभकामनाएं दीं।
भ्रमण और निरीक्षण
अधिकारी द्वय ने टांडा के जुबेर चौराहा, घंटाघर चौक से चिंतौरा होते हुए मुबारकपुर, बसखारी, किछौछा दरगाह आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर शांति और सुरक्षा व्यवस्था का
भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सकुशल संपन्न हुई ईद उल अजहा की नमाज
जनपद में ईद उल अजहा की नमाज ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक सकुशल संपन्न हुई।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से मिलकर उन्हें ईद की बधाई दी और शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।