रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! आज दिनांक 23 मई 2025 को श्रीमती चारु चौधरी, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद में भ्रमण का
कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान उन्होंने संयुक्त जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर, वन स्टाफ सेंटर एवं वृद्ध आश्रम का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान
निरीक्षण के समय उपस्थित लाभार्थियों से सरकार की दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में जानकारी ली गई। माननीय उपाध्यक्ष ने लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझा।
गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम
अंत में बाल विकास पुष्टाहार विभाग के सहयोग से गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन का भी कार्यक्रम संपादित किया गया।
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, महिला थाना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राजेश यादव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूक करना और उनकी जरूरतों को पूरा करना था।
माननीय उपाध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें और लाभार्थियों को समय पर सेवाएं प्रदान करें।
Transform your living space with timeless style and function from JASIWAY. Our versatile JASIWAY sofa bed is perfect for hosting guests or relaxing in style—an essential sofa bed for modern living. Add charm and utility to your room with a JASIWAY coffee table, or choose a sleek coffee table that fits any décor. Get organized in style with a JASIWAY dressing table, designed for elegance and convenience—your ideal dressing table awaits. Elevate your entertainment setup with a JASIWAY TV stand, crafted for durability and beauty—every TV stand is built to impress. Redefine comfort with a JASIWAY sofa that blends luxury and practicality. Whether it’s a centerpiece or a cozy spot, the perfect sofa is just a step away. From design to comfort, JASIWAY delivers furniture that fits your life beautifully.