अम्बेडकरनगर ! जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र के हथिनाराज गांव में एक पुरानी बनी मस्जिद को आबादी की भूमि पर कब्जा करके मस्जिद को और बढ़ा कर बड़ा किए जाने किया जा रहा है प्रयास मस्जिद के सामने बसे ग्रामीण का कमेटी पर आरोप!
ग्रामीण का आरोप है की जब मस्जिद कमेटी से वक्फ बोर्ड का कागज मांगा जाता है तो कोई ना कोई बहाना बना दिया जाता है साथ ही विरोध करने वाले लोग पर मुकदमा दायर करा दिया जाता है जिसको लेकर आए दिन विवाद होने का भी ग्रामीणों का आरोप।
ग्रामीण ने बताया कि मस्जिद कमेटी पीढ़ियों से इस मस्जिद का इस्तेमाल कर रही और मस्जिद पहले छोटी है। इसलिए आबादी की जमीन पर कब्जा कर मस्जिद को और बड़ा करने का आरोप लगाया जा रहा है।
वही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि एसडीएम, तहसीलदार और हल्का लेखपाल ने इस भूमि को आबादी की भूमि के तौर पर पुष्टि की है, आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है और न ही एसडीएम द्वारा कोई सुनवाई की जा रही है।
ग्रामीणों का मानना है कि जिस जमीन पर मस्जिद के निर्माण करने की कोशिश की जा रही है, वहा सदियों से गांव के लोगों के उपयोग के लिए एक सार्वजनिक कुआँ स्थित था, जिसे मस्जिद कमेटी ने अपनी बाउंड्री के अंदर कर लिया है। साथ ही ग्रामीण का आरोप है।
कि कमेटी के पास इस जमीन के स्वामित्व का वैध कागज नहीं है, लेकिन इसके बावजूद मस्जिद कमेटी की तरफ से आबादी की भूमि पर मिट्टी की पटाई करके और निर्माण करने की कोशिश की जा रही है।
साथ ही ग्रामीण ने मस्जिद कमेटी पर आरोप लगाया है कि विरोध करने वालों पर मुकदमे भी दर्ज हो जाते हैं। उनका कहना है वे अब जिला स्तर पर उच्च अधिकारियों, मानवाधिकार आयोग, व मीडिया से गुहार लगाई है।
जरूरत पड़ने पर वे एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में जुटे हैं और जब तक उन्हें उनकी आबादी की जमीन वापस नही मिल जाती तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। ऐसा ग्रामीणो का कहना है।
बहरहाल यह सोचनीय विषय है जहां मुस्लिम धर्मगुरुओं की तमाम दलीलों के अनुसार मस्जिद का निर्माण किसी गज़बी/भूमि पर नही कराया जा सकता है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण का सीधे तौर पर आरोप लग रहा है ।
की आबादी की भूमि पर मिट्टी की पटाई करके मस्जिद को और बड़ा करने के प्रयास की कोशिश जारी है। हालांकि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद उमर से उनके फोन पर वार्ता कर जानकारी लेनी की कोशिश पर उनका फोन बिजी बता रहा था इसलिए उनसे वार्ता नही हो सकी।




Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.com/register?ref=IHJUI7TF