रिपोर्ट आलापुर कॉरस्पॉडेंट
अम्बेडकरनगर ! जिले के ब्लॉक जहांगीरगंज में सफाईकर्मियों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं।
सफाईकर्मी गांव में साफ-सफाई के लिए तैनात नहीं हैं, बल्कि ब्लॉक कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य कार्यों में लगे हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सफाईकर्मी समय से ड्यूटी पर नहीं आते हैं और न ही गांव में साफ-सफाई करते हैं। इसके कारण ग्रामीणों को स्वयं ही साफ-सफाई करनी पड़ रही है।
इस मामले में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी और डीपीआरओ को ध्यान देने की आवश्यकता है। ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है।