रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत खसरा ई-पड़ताल के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने तहसील जलालपुर में खसरा पड़ताल कार्य की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और 10 कार्मिकों के निलंबन/सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के निर्देश दिए [1]।
जिलाधिकारी ने तहसील आलापुर में खसरा पड़ताल का बेहतर कार्य किए जाने पर सराहना की और सभी तहसीलों को उसी के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी तहसीलों में आगामी तीन दिवस में एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत खसरा पड़ताल के कार्यों में सुधार लाने और 10 मार्च तक शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए [1]।