अम्बेडकरनगर जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के निकट भीम आर्मी के समर्थकों ने धरना-प्रदर्शन किया और नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद रावण को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन यह प्रदर्शन नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद की सुरक्षा को लेकर किया गया है, जो मथुरा में पीड़ित परिवारों से मिलने गए थे और वहां से वापस आते समय उनके काफिले पर पथराव और असलहा लहराया गया था¹।
भीम आर्मी के समर्थकों का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है। इस घटना के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सांसद चंद्र शेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है।
ताकि वे अपने नेता को सुरक्षित रख सकें।
इसके अलावा, भीम आर्मी के पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि देश, समाज और प्रदेश में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है और इसका विरोध प्रदर्शन करके
मुख्यमंत्री को बताने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर सरकार नहीं चल रही है तो इस्तीफा दे देना चाहिए और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए ताकि जनता सुरक्षित महसूस कर सके।