रिपोर्ट – कॉरस्पॉडेंट
अंबेडकर नगर जनपद की तहसील टाण्डा क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित हो रहा है अवैध रूप से स्मैक गांजे का कारोबार प्राप्त जानकारी सूत्रों के हवाले से टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत
हयातगंज चौकी के पास स्मैक का कारोबार फल-फूल रहा है, इसके अलावा, हयातगंज चौकी एरिया एवं नगर पालिका परिषद टाण्डा के निकट गांजे का कारोबार धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है।
हालांकि पुलिस इन अवैध रूप से नशा बेचने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई करती तो लेकिन पूर्ण रूप से यह अवैध कारोबार बंद नही हो पा रहा नशा करने वाले नशे में लिप्त नशेड़ियों द्वारा कभी कभी घटनाएं भी घटित कर दी जाती हैं।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पुलिस को इन नशे के कारोबारियों पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंचती है तो कुछ हाथ नहीं लगता जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा नशे का कारोबार करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
वही इससे पूर्व समाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट अध्यक्ष/सूचना न्यूज एडिटर फ़करे आलम खान द्वारा अवैध स्मैक गाजा विक्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा चुका है और अवैध कारोबारियों पर अंकुश भी लगवाया जा चुका है।
काफी दिन तक अवैध कारोबार बंद भी था लेकिन वर्तमान समय में फिर से अवैध कारोबार शुरू होने की जानकारी मिल रही है, नगरक्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर नशे का कारोबार संचालित हो रहा है तभी तो नशेड़ी और स्मैकी घूमते हुए देखे जा रहा है।
बहरहाल अब यह देखना बाकी है कि क्या फिर से इन नशे का व्यापार करने वालों के विरुद्ध किस तरह की कार्यवाही होगी या नहीं इस अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिये एक बार फिर से सामाजिक संस्था को आगे बढ़कर अभियान चलाने की जरूरत है।