रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर जिले के तहसील टांडा अंतर्गत ग्राम “माझा अवसानपुर” में प्रस्तावित ग्रीन मेथेनॉल प्रोजेक्ट की स्थापना हेतु चिन्हित भूमि का
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों और संबंधित कंपनी के डायरेक्टर के साथ भौतिक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट स्थापना के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रेरणादाई नेतृत्व में
प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी बृहद स्तर पर उद्योग स्थापित किया जा रहे हैं। उद्यमियों को उद्योग की स्थापना के लिए सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस परियोजना के स्थापित होने से लगभग 5800 करोड़ रुपए की लागत से ग्रीन मेथेनॉल गैस प्रोजेक्ट की प्रस्तावित स्थापना के दृष्टिगत बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।