रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टाण्डा अंबेडकरनगर ! नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम मे
व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी टाण्डा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन पर भिन्न भिन्न स्थानो से
वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव मय हमराह कांस्टेबल सुमित चौधरी थाना कोतवाली टाण्डा द्वारा दविश देकर तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में श्यामू उर्फ श्याम कुमार, मोहम्मद जुनैद और किशन उर्फ पन्डोल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए
अपराधियों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज थे। उन्हें आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव, कांस्टेबल सुमित चौधरी, थाना कोतवाली टाण्डा, उपनिरीक्षक दिनेशचन्द्र मौर्य,
उपनिरीक्षक यू0टी0 आशीष शुक्ला, उपनिरीक्षक अरूण कुमार, कांस्टेबल हरसोविन्द यादव, आदि शामिल रहे।