रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! ज़िले के जहांगीरगंज में 02 दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग अम्बेडकरनगर के तत्वाध्यान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के अन्तर्गत विकास खण्ड जहांगीरगंज में दिनांक 13.12.2024 को स्थान-चण्डी प्रसाद मिश्र
अक्षय चन्द्रा इण्टर कालेज तेन्दुआईकला जहांगीरगंज के प्रागंण में 02 दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री यमुना प्रसाद तिवारी, उप निदेशक, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास लि०, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अम्बेडकरनगर के कर कमलों द्वारा
कबड्डी बालिका के कोर्ट पर फीता काटर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। वही दूसरी ओर बालक सीनियर वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का स्टार्टप देकर किया गया। प्रतियोगिता 03 वर्गो सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर
बालक / बालिका श्रेणी में 08 खेल विधा-एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिंटन कराया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा खेल स्पर्धा को जीवन की एक
प्रतिस्पर्धा का अंग बताते हुए अनुशासित एवं सूनियोजित ढंग से खेल में प्रतिभागता करते हुए अपनी विधा में अपनी विधाओं उत्कृष्ट प्रदर्शन करे, एसी कामना की गयी,
स्वष्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है खेल को खेल भावना से खेले। मुख्य अतिथि का स्वागत विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री
अजय प्रताप यादव द्वारा बैंच अलंकरण कर अंग वस्त्रम् भेट किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड के गणमान्य जन उपस्थिति रहे।
सहयोगी के रूप में शशिमौली तिवारी, संगीता, शिपा वर्मा, जितेन्द्र मौर्य, सुरेश कुमार, चन्द्रभान आदि लोग उपस्थिति रहे। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहा-
प्रतियोगिता परिणाम
वर्ग खेल विधा का नाम प्राप्त स्थान विजयी प्रतिभागी का नाम ग्राम सब-जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ प्रथम शिवम यादव इन्दौरपुर सब-जूनियर बालक 800 मीटर दौड़ प्रथम
मो० अमान मुबारकपुर सब-जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़
प्रथम तनु वर्मा साहबुद्दीनपुर सब-जूनियर बालिका
800 मीटर दौड़ प्रथम आरती जमीन अहिरौली
सीनियर बालकज्ञ100 मीटर दौड़ज्ञप्रथम
शिवकेस मिश्र टण्डवा करौली सीनियर बालक
200 मीटर दौड़ प्रथम शिवकेस मिश्र टण्डवा करौली
सीनियर बालक 1500 मीटर दौड़ प्रथम आकाश
खरूवद्यं सीनियर बालक 400 मीटर दौड़
प्रथम संदीप निषाद खरूवद्यं जूनियर बालिका
100 मीटर दौड़ प्रथम प्रीति शंकरपुर वर्जी जूनियर बालिका 200 मीटर दौड़ प्रथम प्रीति शंकरपुर वर्जी जूनियर बालिका कबड्डी प्रथम राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय तेन्द्रआई कला।