Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

बारात में हुई मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

आलापुर कॉरेस्पोंडेंस की रिपोर्ट…   बारात में हुई मारपीट मामले में सफाई कर्मचारी पप्पू और सपा नेता प्रेम प्रकाश के ऊपर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

मामला थाना जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिलक टांडा का है, जहां बारात में खाना खाने गए पप्पू सफाई कर्मी और अन्य लोगों ने शनि कुमार पुत्र बुधई और भांजे रुपांशु कुमार और बहन को गाली गलौज करते हुए हाथापाई लाठी डंडों से मारा पीटा।

पीड़ित ने थाना अध्यक्ष जहांगीरगंज पुलिस को शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने पीड़ित के ऊपर उल्टा ही एफआईआर दर्ज कर दिया।

अम्बेडकर नगर ! जिले के थाना जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिलक टांडा मे  गांव में आई बारात में खाना खाने गए पप्पू सफाई कर्मी पुत्र रामधनी दीप्पू पुत्र राम धनी सन्तोष पुत्र रामधनी हरगिन्द पुत्र फिरतू  रामचंद्र पुत्र फेरई सपा नेता

प्रेम प्रकाश पुत्र हरमुन अजय पुत्र श्री राम गोल बंद होकर उनके परिवार और उनके के साथ लंगोटिया दोस्त सपा नेता प्रेम प्रकाश के उकसावे पर  पुरानी रंजिश को लेकर बीते दिनांक 15/11/2024 को गाँव  में बारात में खाना खाते समय

शनि कुमार पुत्र  बुधई और भांजे रुपांशु कुमार और  बहन को गाली गलौज करते हुए हाथापाई लाठी डंडों से मारा पीटा  । प्रार्थी पीड़ित ने थाना अध्यक्ष जहांगीरगंज पुलिस को शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार लगाई है।

लेकिन पुलिस प्रशासन ने पीड़ित के ऊपर उल्टा ही एफआईआर दर्ज कर दिया। पीड़ित ने बताया कि पप्पू सफाई कर्मी भूमाफिया और सपा नेता प्रेम प्रकाश दबंग किस्म के लोग हैं, कभी भी मेरे परिवार के साथ मारपीट कर सकते हैं।

पूर्व में बारात में मारपीट कर चुका है।आपको बतादे कि दरीबाज सपा नेता प्रेम प्रकाश क्या गजब का मास्टरमाइंड है, पहले दोस्ती निभाने के लिए दूसरे की बहन बेटियों की शादी समारोह में शामिल होते हैं।

आये हुए  मेहमानो के साथ मार पीट किया जाता है गजब की दोनो ने दोस्ती निभाया और बीच से दोनों बच कर भाग निकले और गजब दिमाग लगाया।  अजब नेता के गजब कारनामे नेता जी के उकसावे पे सफाई कर्मचारी पप्पू  ने मेहमानों को मारा पीटा।

थानाध्यक्ष जी ने नेता जी के कहने पर पीड़ित परिवार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया,जो खाना खाने के दौरान तांडव किया बारात में पुलिस ने उसे बरी भी कर दिया। अभी तक पीड़ित का मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है,

पीड़ित दर-दर भटक रहा है। थानाध्यक्ष महोदय जी कुछ जो जांच कर लेते आप, कुछ तो रहम खाये होते।साहब की बात निराली है साहब तो नेता जी प्रेम प्रकाश और पप्पू सफाई कर्मचारी के ऊपर मेहरबान है।

वैसे तो पीड़ित को  साहब के सामने घुटने के बल बैठकर गिड़गिड़ाते हुए न्याय के लिए भीख मांगना चाहिए था,तब जाकर साहब कहीं उनकी सुनते,

खैर छोड़िए यह सब तो जहाँगीरगंज थाने की आम बात बन चुकी है देखना यह है कि साहब ऐसे आराजकतत्वों पर  कार्यवाही कब करते हैं। विपक्षी के हौसले बुलंद हैं, बेखौफ घूम रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!