अखिलेश यादव ने अम्बेडकरनगर में विवाह कार्यक्रम में भाग लिया, कटहेरी उपचुनाव पर बोले
विवाह कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव सम्भल घटनाक्रम और कटहेरी विधानसभा उपचुनाव में हार-जीत पर जिला प्रशासन सहित भाजपा सरकार पर जमकर गरजे, उन्होंने प्रशासन और सरकार पर किया कटाक्ष
अखिलेश यादव ने अम्बेडकरनगर में सपा विधायक त्रिभवन दत्त के यहां विवाह कार्यक्रम में वर वधू को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कटहेरी का उपचुनाव और
समाजवादी पार्टी की जीत के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में बेईमानी की और प्रशासन का दुरुपयोग किया।
उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव जीता, लेकिन प्रशासन ने सार्टिफिकेट किसी और को दिया। साथ ही उन्होंने कहा
दिल्ली और लखनऊ के बीच की राजनीतिक लड़ाई में जनता पीस रही है। उन्होंने कहा अब यह देखना बाकी है कि ये लड़ाई राजधर्म के पालन कि है,
जिसमें सच्चाई और न्याय की जीत होनी चाहिए। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन राजधर्म का पालन करेगा और कौन अपने स्वार्थ कि लड़ाई लड़ेगा।
साथ ही उन्होंने कहा उन्होंने कटहेरी विधानसभा में बूथों की लूट के बारे में भी बात की और कहा कि
सरकार बनी तो अधिकारियों को सम्मान कराना पड़ेगा। वही आलापुर विधायक त्रिभवन दत्त के विवाह कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता,तारिक खान,सैय्यद आतिफ कामिल हिंद,
पत्रकार नदीम खान, तालिब ख़ान, मेहान अंसारी, सैगान अंसारी, सभी ने कार्यक्रम में पहुंचकर त्रिभवन दत्त व उनके पुत्र से मुलाकात किया और विवाह की बधाई दिया।