हरियाणा में बीजेपी मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफ़ा
हरियाणा बीजेपी में बग़ावत करने वाले नेताओं में ताज़ा नाम हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का नाम भी जुड़ गया है.
रनिया विधानसभा से टिकट न दिए जाने से वो नाराज़ थे. यहां से बीजेपी ने शीशपाल कंबोज को टिकट दिया है.
विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने बाद ताबड़तोड़ इस्तीफ़े हुए हैं.
बीजेपी के विधायक लक्ष्मण नापा ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.
आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा क्षेत्र से टिकटदिया है.
इस्तीफ़ा देने वालों में हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुखवीर श्योराण, शमशेर गिल, सोनीपत से बीजेपी युवा कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन के नाम शामिल हैं.
बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफ़ा देने वाले हरियाणा बेजीपी ओबीसी मोर्चा के प्रमुख रहे करणदेव कंबोज ने कहा, “मैं और मेरा परिवार जन संघ के ज़माने से ही बीजेपी में रहे हैं. अब यहां कांग्रस की संस्कृति हावी हो रही है. कल कुछ ऐसे लोगों को शामिल कराया गया जिन्होंने पूरे प्रदेश में अव्यवस्था फैलाई.
मैंने पांच साल तक ओबीसी समुदाय को बीजेपी से जोड़ने की कोशिश की लेकिन मेरी जगह किसी और को टिकट दिया गया. यह बाकी पार्टी वर्करों के साथ धोखा है. हम इसका विरोध करेंगे. कांग्रेस यहां सरकार बनाएगी और बीजेपी का सपना सपना ही रहेगा.”