Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

बुनकर उत्थान समिति के पदाधिकारियो, ने अधिवक्ताओं के संयुक्त में” टैक्स की नई नियमावली को लेकर ईओ को दर्ज कराई आपत्ति।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद की खास रिपोर्ट-

टाण्डा अम्बेडकरनगर : दिनांक 2809 2024 – को नगर पालिका परिषद टाण्डा प्रशासन द्वारा हिन्दी दैनिक हिंदुस्तान समाचारपत्र में उतर प्रदेश शासन द्वारा जलकर/गृहकर आदि।

टैक्सो में वृद्धि करने के सम्बन्ध में जारी शासनादेश के अनुसार नगर पालिका द्वारा प्रकाशित कराया गया विज्ञापन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

 हिंदुस्तान समाचारपत्र में प्रकाशित कराया गया विज्ञापन में नई नियमावली में नगरक्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में अलग-अलग मूल्य दर वृद्धि करने का उदहारण दिया गया हैं साथ ही जनता को आपत्ति भी दर्ज करने का 15 दिनों का मौका –

दिया गया। परन्तु उक्त प्रकरण को लेकर नगर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है । वही कुछ लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती शबाना के कार्यालय ऑफिस पर पहुंचकर उक्त पर अपनी बातों को रखा जिस पर –

चेयरमैन ने नगर क्षेत्र के लोगो व वहा मौजूद सभासदों से वार्ता करते हुये उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लिया है। और नगर पालिका परिषद टाण्डा में कार्यरत टैक्स के सम्बन्ध में अधिक जानकारी रखने वाले अधिकारी को बुलाकर टैक्स पर की जाने वाली बढ़ोतरी के सम्बन्ध में वार्ता किया और –

टैक्स मसले का हल निकालने का निर्देश दिया है। बतादे उससे कुछ समय पहले चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने अधिशाषी अधिकारी से भी बैठक कर हाऊस टैक्स में जनता को किस तरह से अधिक से अधिक सहूलत दिये जाने के सम्बन्ध में बातचीत किया है।

बहरहाल टैक्स का मामला नगर में काफी तेजी से गर्माता नज़र आ रहा है। जिसको लेकर लोगो ने आपत्तियां भी दर्ज कराना शुरू कर दिया हैं। वही आज दिनांक 03 अक्टूबर 2024 गुरुवार को नगरक्षेत्र में स्थित सालिम अंसारी पूर्व सांसद राज्यसभा संरक्षक बुनकर उत्थान समिति के नेतृत्व में –

हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित पत्रांक 588 में टैक्स नियमावली का हवाला देते हुये ईओ को आपत्ति दर्ज कराई गई है जिसमें शामिल रहे । अनीस अंसारी पूर्व I.A.S मार्गदर्शक बुनकर उत्थान समिति –

वजीर अंसारी पूर्व D.I.G. मार्गदर्शक बुनकर उत्थान समिति,वजाहत हुसैन अधिवक्ता सुप्रीमकोर्ट दिल्ली मार्गदर्शक बुनकर उत्थान समिति,अख्तर जमाल अधिवक्ता डिस्ट्रिक्ट कोर्ट अम्बेडकर नगर मार्गदर्शक बुनकर उत्थान समिति, द्वारा दिया गया आपत्ति पत्र इस तरह से है – 👇

निवेदन है कि प्रार्थीगण नगर पालिका परिषद टांडा अम्बेडकरनगर के स्थाई निवासी है व बुनकर उत्थान समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य है नगर पालिका परिषद टांडा अम्बेडकर नगर द्वारा दिनांक 28/6/24 को सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया गया की गयी है कि आवासीय भवनो एवंभूमि का प्रस्तावित मासिक किराया दर के संबंध में –

उक्त सूचना का हवाला नियमावली 2024 अधिसूचना संख्या 912/नौ -9–85ज /06टी सी-1 जबकि उक्त नगर पालिका मे पहले से ही आवसीय भवनो और भूमि का मासिक किराया दर को लेकर एक गंभीर समस्या बनी हुई है।

जिसका निस्तारण आज तक नहीं हो सका । नगर पालिका संशोधन अधिनियम 2011 की धारा 128, (क) की (ix) खंड “निवासियों पर उनकी परिस्तिथियो एवं सम्पत्तियों के अनुसार निर्धारित करने की आवश्यकता है।

उक्त अधिसूचना से एक बड़ी गंभीर समस्या उतपन्न हो जायेगी जबकि वर्तमान आवसीय भवनो व भूमि का मासिक किराया दर कम करने की ज़रूरत है जिससे नगर पालिका टांडा के वासियो को आसानी एवं समय से अपने अपने कर को जमा कर सके। उक्त आपत्ति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि आपत्ति पर विचार कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे प्रार्थीगण मोहम्मद नदीम अंसारी एडवोकेट, अहमदुल क़ादरी, सगीर बज़मी, अजय नारायण बौद्ध, इमरान आदि ने अधिशाषी अधिकारी –

डॉक्टर आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन देकर टैक्स मे राहत दिये जाने की मांग करते हुये ज्ञापन सौंपा है। बतादे साथ ही नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ ने नगरक्षेत्र की जनता से कहा है अधिक से अधिक लोग मिलकर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को  टैक्स ना बढ़ाये जाने वाली मांगों को लेकर आपत्ति दर्ज कराये । जिससे समय आने पर उचित निर्णय लिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!