Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और संसोधन को लेकर BLO ने दिखाई तत्परता, शनिवार और रविवार को पूरे दिन चला विशेष अभियान, डीएम और एसडीएम ने बूथो पर किया निरीक्षण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट – News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद      (टांडा) अम्बेडकर नगर । टांडा नगर क्षेत्र में मतदाता सूची के नये नाम जोड़ने एवं संशोधन को लेकर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत शनिवार और रविवार को भी व्यापक स्तर पर कार्य किया गया।नगर के समस्त बूथों पर बीएलओज़ ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति और मतदाताओं का सहयोग करते नज़र आए।आर्य कन्या इंटर कॉलेज सहित टांडा नगर क्षेत्र के समस्त

बी.एल.ओ. ने शनिवार और रविवार लगातार दो दिनों तक प्रातः से सायं 05 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मतदाताओं के कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संपन्न किया।आर्य कन्या इंटर कॉलेज में तैनात रहे ये बीएलओ –     आर्य कन्या इंटर कॉलेज में विभिन्न बूथों पर तैनात बीएलओ निम्नलिखित रहे— मास्टर राशिद क़मर – बूथ संख्या 98 – मास्टर अहमद नवाज़ – बूथ संख्या 97 –मास्टर विपिन पटेल – बूथ संख्या 96 – मास्टर मोहम्मद यूनुस – बूथ संख्या 95 – मास्टर राम सिंगार – बूथ संख्या 94 – मास्टर आसिफ अख्तर – बूथ संख्या 91- मास्टर रजनीश – बूथ संख्या 92 – कौमी इंटर कॉलेज में बीएलओ जमाल अख्तर, बीएलओ मया राम सहित समस्त 

 बीएलओ अपने-अपने बूथों पर समय से उपस्थित रहकर मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों को जिम्मेदारी के साथ करते नजर आए।प्रशासन सख्त, लापरवाही बर्दाश्त नहीं – जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के सख्त निर्देशों के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।एसडीएम टांडा की लगातार मॉनिटरिंग – उपजिलाधिकारी टांडा डॉ. शशिशेखर द्वारा टांडा विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथों पर तैनात अधिकारियों एवं

कर्मचारियों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है, ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।

मतदाताओं से अपील – जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं उपजिलाधिकारी टांडा डॉ. शशिशेखर द्वारा आम मतदाताओं से अपील की गई है।
कि वे समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं तथा किसी भी प्रकार के संशोधन को शीघ्र पूर्ण कराएं, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

वहीं टांडा विधानसभा क्षेत्रों के समस्त बूथों पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और उपजिलाधिकारी टांडा डाक्टर शशिशेखर, तहसीलदार निखलेश कुमार ने बूथो का निरीक्षण करते हुए बीएलओज़ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए! 

Click to listen highlighted text!