टांडा सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में केक कटिंग, महफ़िल, नात-क़सीदों से गूंजा माहौल
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| अम्बेडकर नगर। जनपद सहित टांडा तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण व शहरी इलाकों में इस्लाम धर्म के महान व्यक्तित्व, रसूले अकरम के

टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम दहियावर, अरसावां, खासपुर, नसीराबाद, पकरी सहित टांडा नगर क्षेत्र के मोहल्ला सकरावल (शिया टोला), मोहल्ला हयातगंज में
अंजुमन सिपाह-ए-हुसैनी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा केक काटकर, पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मुबारकबाद देकर जन्मोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम को मोहल्ला हयातगंज के सदस्यों द्वारा किया गया था कल्लू, शिबू, मोसैय्यब अली, रज़ा, गुड्डू, नजफ़, मो अली, काशिफ, गाजी, अरमान, मिन्हाल, फरमान, अब्बास, मोहम्मद, टाइगर, साजिद हुसैन, अलमदार हुसैन, मुन्ना टेलर्स, रज्जब अली सहित समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।
वहीं टांडा नगर के मोहल्ला मीरानपुरा में स्थित सैय्यद वजीहुल हसन एडवोकेट / सैय्यद रईसुल हसन ‘गुड्डू’ के आवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मौला-ए-कायनात हज़रत अली (अ.स.) के जन्मोत्सव पर भव्य महफ़िल-ए-मिलाद का आयोजन किया गया।
महफ़िल में अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा एवं अंजुमन सिपाह-ए-हुसैनी हयातगंज के सदस्यों द्वारा नात व क़सीदे पढ़े गए। साथ ही नगर के विभिन्न मोहल्लों से आए शायरों व शोराओं ने भी शिरकत की।
विशेष रूप से प्रसिद्ध शायर असलम टांडवी ने मौला-ए-कायनात हज़रत अली (अ.स.) की शान में नात और क़सीदे पेश कर माहौल को रूहानी बना दिया। कार्यक्रम के समापन पर मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ की गई।




F8bet05…another betting site, I reckon. Need to see what their odds are like, and if they actually pay out. Worth a look: f8bet05