Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

धौरहरा की बीएलओ आशा यादव ने किया कमाल! 93% एसआईआर फ़ॉर्म समय से पहले पूरा-जिलाधिकारी ने किया सम्मानित!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद
अम्बेडकरनगर। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) 2025 एवं 2003 अभियान के तहत टांडा तहसील क्षेत्र में मतदाता सूची सुधार का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर टांडा क्षेत्र में टीमों द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (SIR फ़ॉर्म) का वितरण एवं संकलन किया जा रहा है।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत औजीपुर के ग्राम धौरहरा की प्राथमिक विद्यालय में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं बीएलओ आशा यादव ने एक मिसाल कायम की है।
उन्होंने दिए गए 783 गणना प्रपत्रों में से 735 प्रपत्र निर्धारित समय से पहले पूर्ण कर जमा करा दिए। शेष 48 प्रपत्र शिफ्टेड, मृतक एवं अन्य स्थानांतरित व्यक्तियों के पाए गए।

इस प्रकार आशा यादव ने कुल 93% प्रपत्र समय से पहले पूरे करके रिकॉर्ड बनाया, जिसके बाद जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और उपजिलाधिकारी डॉ. शशि शेखर ने उन्हें सम्मानित किया।
सम्मानित होते समय भावुक हुईं आशा यादव, बोलीं – “यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरी टीम का सम्मान”
सम्मानित होने के बाद आशा यादव ने कहा: हमारे लिए यह गौरव की बात है।

कि जिले के सबसे बड़े अधिकारी ने हमारे कार्य को सराहा और सम्मान दिया। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, उन सभी लोगों का है जिन्होंने इस कार्य में मेरा सहयोग किया।उन्होंने विशेष रूप से अपना साथ देने वालों के नाम बताते हुए कहा कि इस कार्य में उनका सहयोग रहा प्राथमिक विद्यालय धौरहरा की सहायक अध्यापिका
अंजू सिंह,

ग्राम पंचायत औजीपुर के प्रधान मानचंद प्राथमिक विद्यालय के सफाई कर्मचारी, और सबसे महत्वपूर्ण उनका पुत्र विशाल यादव, जिनका सहयोग सबसे अधिक रहा। टांडा में अभियान की निगरानी उपजिलाधिकारी डॉ. शशि शेखर के नेतृत्व में
जिलाधिकारी के आदेश पर टांडा तहसील क्षेत्र में इस अभियान की निगरानी उपजिलाधिकारी डॉ. शशि शेखर द्वारा की जा रही है, जिससे अभियान और तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

धौरहरा की बीएलओ आशा यादव का यह कार्य प्रेरणादायक उदाहरण है और यह दिखाता है कि सरकारी योजनाओं को सही दिशा और ईमानदार प्रयास मिल जाए तो लक्ष्य कठिन नहीं होता।

2 thoughts on “धौरहरा की बीएलओ आशा यादव ने किया कमाल! 93% एसआईआर फ़ॉर्म समय से पहले पूरा-जिलाधिकारी ने किया सम्मानित!

  1. Responsive Picture Carousel
    Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to
    Click to listen highlighted text!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!