Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

SIR अभियान में शिवली बना मॉडल ग्राम, प्रधान की सेवा से खुश नज़र आए ग्रामीण!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद
आज़मगढ़। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के व्यापक सुधार के लिए देशभर में विशेष प्रगाढ़ पुनर्निरीक्षण (SIR) 2025 एवं 2003 के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज़मगढ़ जिले के समस्त ब्लॉकों, तहसीलों और ग्राम पंचायतों में SIR फॉर्म भरने का कार्य तेजी से जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे मतदाता भी हैं जो स्वयं फॉर्म नहीं भर पाते।

ऐसे मतदाताओं की मदद के लिए तहसील निज़ामाबाद के ग्राम शिवली के ग्राम प्रधान सैय्यद जाफर रज़ा अपने साथियों संग लगातार सहयोग करते हुए पूरे गांव के लिए उदाहरण बन चुके हैं।

ग्रामीणों की सहायता के लिए प्रधान का घर बना मदद केंद्र
ग्राम शिवली में ग्राम प्रधान सैय्यद जाफर रज़ा के निवास स्थान पर सुबह से शाम तक ग्रामीणों का तांता लगा रहता है। प्रधान स्वयं – ग्रामीणों के SIR फॉर्म भरने, दस्तावेज़ जांचने सूची में त्रुटि सुधार, नए मतदाता जोड़ने प्रविष्टियों की पुष्टि,

जैसे कार्यों में व्यक्तिगत रूप से सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने अपने निजी कार्यों को छोड़कर पूरी निष्ठा से SIR प्रक्रिया में खुद को समर्पित कर दिया है।

प्रशासन व जनप्रतिनिधि दोनों सक्रिय
एसआईआर प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा कराने के लिए – पूरा प्रशासनिक अमला निर्वाचन विभाग, सभी ब्लॉकों के अधिकारी,पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता,मैदान में तैनात हैं।

ग्राम पंचायतों के प्रधानों की भूमिका इस अभियान में सबसे अहम मानी जा रही है, और इसी में शिवली के प्रधान सैय्यद अबरार रज़ा (फैज़ी) अपनी विशेष सक्रियता से सुर्खियाँ बटोर रहे हैं

ग्रामीण बोले – “ऐसा प्रधान कभी नहीं देखा!”
ग्राम शिवली के ग्रामीणों ने प्रधान और उनकी टीम की खुलकर सराहना की। लोगों का कहना है – “हमारे गांव में ऐसा प्रधान पहले कभी नहीं मिला।

सैय्यद अबरार रज़ा (फैज़ी) गांव के एक-एक परिवार की चिंता करते हुए। एसआईआर फार्म भरने में जो सेवा वे दे रहे हैं वह काबिल-ए-तारीफ़ है।”ग्रामीणों के अनुसार, अभियान शुरू होने के बाद से ही ग्राम प्रधान और उनके साथी लगातार प्रत्येक घर के फॉर्म भरने में सहयोग कर रहे हैं।

“जब तक हर परिवार का फॉर्म जमा नहीं हो जाता, कार्य जारी रहेगा”- प्रधान
सैय्यद अबरार रज़ा (फैज़ी) ने कहा – “जब तक गांव के हर परिवार का SIR फॉर्म भरकर जमा नहीं हो जाता, हम दिन-रात इसी कार्य में लगे रहेंगे। यह हमारा कर्तव्य है और हम इसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।”

जहां पर मुख्य रूप से मौजूद रहे ग्राम सभा शिवली प्रधान सैय्यद अबरार रज़ा फैज़ी, अब्बास, हसीन, अहमद नसीम, मुन्ना, अकरम शम्स, आशरफी, आसिफ, शोएब अब्बास, अमन, आतिफ अली, अब्बास, सज्जाद, आदि ग्रामीण उपस्थित नज़र आए।

2 thoughts on “SIR अभियान में शिवली बना मॉडल ग्राम, प्रधान की सेवा से खुश नज़र आए ग्रामीण!

  1. Responsive Picture Carousel
    Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to
    Click to listen highlighted text!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!