रिपोर्ट News10plus
अम्बेडकरनगर ! टांडा नगर के मोहल्ला गिरिजा नगर निवासी पत्रकार अर्पित श्रीवास्तव के पूजनीय पिता/फादरइल्लॉ शिव शंकर लाल श्रीवास्तव (74 वर्ष) का लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया
अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उन्होंने शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे अंतिम सांस ली।
शिव शंकर लाल श्रीवास्तव लगभग 15 वर्ष पूर्व सिंचाई विभाग में
नलकूप ऑपरेटर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और सरल स्वभाव के स्व. श्रीवास्तव अपने सेवाकाल के दौरान अनुशासन और निष्ठा के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते थे।
परिवार में उनके चार पुत्र तथा एक पुत्री हैं। उनकी पुत्री नीलम सिंह श्रीवास्तव, पत्रकार अर्पित सिंह श्रीवास्तव की पत्नी हैं। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर लखनऊ से उनके निज आवास,
अतरौलिया, जिला आज़मगढ़ के देहुला सरकार गांव लाया गया है। परिजनों के अनुसार,अंतिम संस्कार शनिवार को 10: 30 कम्हरिया घाट पर संपन्न किया जाएगा, जिसके लिए पार्थिव शरीर आज उनके आवास से कम्हरिया घाट के लिए रवाना किया जाएगा।



