रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! सूचना विभाग 15 नवंबर 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जिला कारागार, अम्बेडकरनगर के कारागार
परिसर व आवासीय परिसर के अर्द्धनिर्मित भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र द्वारा अवगत कराया गया कि कारागार
परिसर व आवासीय परिसर के पानी सप्लाई की पाइप लाइन खराब होने के कारण जगह-जगह से पाइप फट जाने के कारण पानी की सप्लाई बंदियों व कर्मचारियों को ठीक प्रकार से नही मिल पा रही है एवं कारागार परिसर के
अन्दर विद्युत सप्लाई जो अन्डर ग्राउन्ड है खराब हो जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम,
अम्बेडकरनगर के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अर्धनिर्मित भवनो को तत्काल ठीक कराये जाने हेतु कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था व
पानी की सप्लाई को तत्काल ठीक करायें। निरीक्षण के दौरान कारापाल श्री आलोक सिंह, राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।




bitola to corfu Grace L. ★★★★★ Turkish Night show was EPIC! Whirling dervishes, folk dances, and unlimited local wine. Book the front row! https://www.youtube.com/@travelshopbooking