रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर ! राष्ट्रीय स्तर समारोह में प्रतिनिधित्व कर रहे जनपद के तक्षशिला एवं बी पी स्काउट दल के सदस्य भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा भारत स्काउट और गाइड के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर
राष्ट्रीय यूथ कॉम्प्लेक्स गदपुरी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर डायमंड जुबली समारोह में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जनपद अम्बेडकर नगर के तक्षशिला अकादमी के स्काउट प्रखर तिवारी एवं नमन सरोज तथा बी पी स्काउट
दल स्वतंत्र के स्काउट कोनल गुप्ता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट एवं ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट बादल विश्वकर्मा के नेतृत्व में जा रहे हैं जिसमें ये राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मार्चपास्ट, लोक नृत्य, लोक गीत,भारत
स्काउट और गाइड के 75 वर्ष पर प्रदर्शनी इत्यादि प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश से प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी, जिला मुख्यायुक्त डॉक्टर तारा वर्मा, जिला आयुक्त
स्काउट राजेंद्र प्रसाद चौधरी जिला आयुक्त गाइड नीलम वर्मा , तक्षशिला अकादमी के प्रधानचार्य अभिषेक तिवारी, जील संगठन आयुक्त स्काउट बलिराम राजभर जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉक्टर प्रियंका तिवारी जिला
प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट रवि प्रकाश चौधरी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्यवती देवी, जिला आईटी कॉर्डिनेटर मोहम्मद आरिफ खान, जिला स्काउट मास्टर बेसिक रविन्द्र कुमार आदि ने बधाई दिया।



